Trishul has great significance in Hindu Religion. It's significance increases manyfold when it is held by Lord Shiva or Goddess. But do you know why Trishul has been given so much of significance in hindu culture ? Watch here Jyotishacharya Ajay Dwivedi Ji explaining the deep meaning of trishul in context of Lord Shiva. Watch the video to know more.
भगवान शिव का ध्यान करते ही मन में जो एक छवि उभरती है वो होती है एक वैरागी पुरुष की। भगवान शिव वैसे तो सभी प्रकार के अस्त्र-शस्त्रों के ज्ञाता हैं लेकिन पौराणिक कथाओं में इनके दो प्रमुख अस्त्रों का जिक्र आता है एक धनुष और दूसरा त्रिशूल। आइये जानें कि शिव के साथ त्रिशूल का संबंध कैसे बना यानी यह शिव जी से कैसे जुड़े। क्या यह शिव के साथ ही प्रकट हुए थे या अलग-अलग घटनाओं के साथ यह शिव से जुड़ते गए। आइये जानें इसके बारे में आचार्य अजय द्विवेदी जी से...
#ShivaTrishul #Mahashivratri